Home बिहार नवादा बना दूसरा जामताड़ा! लकी ड्रा के नाम पर कइयों को लूटा,...

नवादा बना दूसरा जामताड़ा! लकी ड्रा के नाम पर कइयों को लूटा, ऐसे चढ़े हत्थे

nawada cyber crime

नवादा: बिहार का नवादा दूसरा जामताड़ा बनता जा रहा है। नवादा पुलिस द्वारा साइबर अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को लकी ड्रा के नाम पर पैसे ठगने वाले 20 साइबर अपराधियों को 25 मोबाइल फोन, 115 पेज के ग्राहक डेटा, 22 अकाउंट नोटबुक और कई अन्य आपत्तिजनक साक्ष्यों के साथ गिरफ्तार किया गया।

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोसपुर के बगीचा और ताती मीर बिगहा गांव के बगीचे (खाली जगह) में कुछ साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन और गिरफ्तारी के लिए नवादा पुलिस की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची, जहां से साइबर अपराध में शामिल 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि ये अपराधी भोली-भाली जनता को यह कहकर लालच दे रहे थे कि उनका नाम लकी ड्रा में निकला है जिसकी इनामी राशि 7 लाख 80 हजार रुपये है। सुरक्षा की दृष्टि से रजिस्ट्रेशन के तौर पर 1,999 रुपये जमा करने होंगे। पैसे ठगने के लिए इस तरह की धोखाधड़ी का इस्तेमाल किया जाता था।

यह भी पढ़ें-नगर निकाय भर्ती घोटाला: अब BJP विधायक के आवास पर सीबीआई की छापेमारी

थाना प्रभारी ने कही ये बात

नवादा पुलिस ने इन 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और साइबर अपराध में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश जारी किया है। वारिसलीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराधियों की यह गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवा साइबर अपराध में शामिल हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से भी साइबर अपराध में शामिल युवाओं के खिलाफ सूचना देने की अपील की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version