मुंबईः बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए यह साल बेहद खुशियों भरा और सफलता वाला रहा है। शाहरुख की फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इन फिल्मों ने दुनियाभर में शानदार कमाई की। अब शाहरुख की नई फिल्म ‘डंकी’ भी जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से उन्हें धमकियां मिल रही हैं।
इसी वजह से अब शाहरुख खान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शाहरुख खान को अब ‘वाई प्लस” लेवल की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान को पिछले कुछ दिनों में कई धमकियां मिली हैं। मुंबई पुलिस ने भी इस रिपोर्ट की पुष्टि की है। हालांकि, गोपनीयता कारणों से इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच, उन्हें तत्काल ‘वाई प्लस’ की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया है।
11 जवान हमेशा रखेंगे नजर
‘वाई प्लस’ लेवल की सुरक्षा में शाहरुख खान 11 लोगों के घेरे में रहेंगे। इसमें 6 कमांडो, 4 पुलिसकर्मी और एक ट्रैफिक क्लियर करने वाली गाड़ी शामिल होगी। वहीं शाहरुख खान के घर यानी ‘मन्नत’ पर भी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जाएगी, इसलिए जब तक शाहरुख खान की जान को खतरा खत्म नहीं हो जाता, ये टीम उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी।
ये भी पढ़ें..राजकुमार हिरानी की फिल्म में ‘RRR’ स्टार राम चरण की एंट्री!…
क्यों हो रहा विरोध
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। वैसे तो फिल्म ‘पठान’ ने तहलका मचा दिया था, लेकिन फिल्म में उनके गाने ‘बेशरम रंग’ ने काफी विवाद पैदा किया था। गाने के विवाद के दौरान अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने शाहरुख (Shah Rukh Khan) को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद अब शाहरुख ऑनलाइन गेमिंग एड विवाद में फंस गए हैं। कुछ दिन पहले उनके बंगले के बाहर भी प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया था। इसे देखते हुए ‘मन्नत’ की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है। अब शाहरुख खान की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)