छत्तीसगढ़

Kanker Encounter: कांकेर मुठभेड़ में मारे गये 29 में से 16 नक्सलियों की हुई पहचान

blog_image_66215ab0b7221

Kanker Encounter, कांकेरः मंगलवार को हापाटोला जंगल में मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों में से 16 की पहचान हो गई है। बाकी 13 नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हो गये।

मुठभेड़ में माए गए थे 29 नक्सली

गौरतलब है कि मंगलवार को कांकेर में मुठभेड़ के दौरान 15 महिला नक्सली समेत कुल 29 नक्सली मारे गए थे. मारे गए अधिकांश नक्सलियों की पहचान दक्षिण बस्तर के निवासियों के रूप में की गई है। मारे गए जिन नक्सलियों की पहचान हुई है उनमें शंकर राव-डीव्हीसी सदस्य/उत्तर बस्तर डिवीजन मास प्रभारी, दिवाकर गावडे मोहला दलम कमांडर, सुखमति, जुगनी, बदरू, माधवी, सुखलाल पद्दा, ललिता डीव्हीसी-सदस्य/परतापुर एरिया कमेटी प्रभारी/जनताना सरकार, हीरालाल, विनोद गावडे, राकेश, कमला सोढ़ी, रंजीत, हिड़मे मरकाम, मानकी कुड़ामी, नीतू वड्डा शामिल हैं।

एसपी कल्याण एल्सेला ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मंगलवार को दो नक्सलियों की पहचान की गयी। अब तक मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है। बाकी शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ेंः-अनुराग ठाकुर बोले- नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचा देश

मुठभेड़ पर सियासत

बस्तर मुठभेड़ पर जारी है राजनीति कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और खुद भूपेश बघेल बस्तर मुठभेड़ पर बयान देकर विवादों में आ गए हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने जहां मारे गए 29 नक्सलियों को शहीद बताया, वहीं भूपेश बघेल ने मुठभेड़ को फर्जी बताया और जांच की मांग की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)