देश Featured क्राइम

Latehar: ट्रेन लूट से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर, पलामू एक्सप्रेस में डकैती की बना रहे थे योजना

लातेहार (Latehar): लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर लूट गिरोह के 15 अपराधियों को लातेहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरा गिरोह के पास से छह बंदूकें और 20 जिंदा गोलियां भी बरामद की हैं। इसके अलावा गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के आभूषण और अन्य सामान भी बरामद किया है। एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार में कुछ अपराधी पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ललित मीना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी। ये भी पढ़ें..Jharkhand: झारखंड में कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, एक आईएएस का तबादला

हथियार, गहने समेत कई चीजें बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 15 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बंदूक और जिंदा गोली भी बरामद की गई, बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर लूटे गए करीब डेढ़ किलो ग्राम चांदी के आभूषण, कई सोने के आभूषण, 49 हजार रुपये नकद समेत अपराधियों द्वारा प्रयुक्त 2 बोलेरो, 8 मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि 24 सितंबर को जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में हुई डकैती की घटना में उनका गिरोह शामिल था। इसके अलावा आठ अन्य डकैती की घटनाओं में भी इस गिरोह के अपराधी शामिल थे।

गिरोह में सुनार भी शामिल

एसपी ने बताया कि इस गिरोह में कुछ सोनार भी शामिल थे, जो लूटे गये आभूषणों को खरीदते थे। गिरफ्तार अपराधियों में लातेहार निवासी अख्तर अंसारी, रंजीत शर्मा, सिकंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजीत कुमार सिंह, पंकज सोनी, अनिल कुमार सोनी, फुलतेश कुमार के अलावा बीना कुमारी, पलामू निवासी कुंदन प्रसाद, मनीष कुमार पासवान, अजय राम, अभय  पासवान, राकेश कुमार सोनी और जिया बेगम शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)