लखनऊ: रमजान का पाक महीना 14 अप्रैल यानी कि बुधवार से शुरू हो रहा है। मरकाजी चांद कमेटी महल के सदर एवं ईमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सोमवार को यह ऐलान किया है कि आज रमजान उल मुबारक का चांद नहीं हुआ है। इसलिए पहली रमजान उल मुबारक 14 अप्रैल को होगा।
मौलाना ने कहा है कि दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में चांद निकलने की उम्मीद में लोग शाम को छतों पर पहुंचकर आसमान की तरफ देखते रहे, लेकिन चांद का दीदार नहीं हो पाया। किसी ने भी चांद निकलने की पुष्टि नहीं की, लिहाजा पहला रोजा बुधवार को होगा। मंगलवार की रात से रमजान के महीने की विशेष नमाज व तरावीह शुरू हो जाएगी।
मौलाना ने कोरोना संक्रमण बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों से अपील की है कि हो सके तो रमजान के महीने में होने वाली विशेष नमाज और तरावीह घर में ही अता करें। मस्जिदों में अधिक भीड़ न लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नमाज को अता करें।
उल्लेखनीय है कि, रमजान को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मस्जिदों व घरों में साफ-सफाई हो चुकी है। बाजारों में खजूर, सेवईयां बिकने लगी है।