चैत्र नवरात्र : कानपुर में भक्तों के दर्शन के लिए नहीं खुलेंगे प्राचीन मंदिर ‘बारादेवी’ के पट

कानपुर: कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। तो वहीं इस प्रकोप के चलते चैत्र नवरात्र में धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए पाबंदी भी लगती जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इजाफा देखते हुए बारादेवी मंदिर को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। ये जानकारी बारादेवी मंदिर कमेटी अध्यक्ष ने दी है।

एक फिर से शहर कोरोना संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। जिसको देखते हुए किदवईनगर स्थित बारादेवी मंदिर के कमेटी अध्यक्ष रूपम शर्मा ने बताया कि सिद्धपीठ बारा देवी मंदिर में दर्शन को आने वाले भक्तों के लिए 13 से 27 अप्रैल तक के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। साथ ही वहां भक्तों की भीड़ न जुट सके इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

उनका कहना है कि ये कदम मंदिर कमेटी व पदाधिकारियों की सहमति से लिया गया है। क्योंकि कोरोना रूपी राक्षस लगातार अपना प्रकोप फैला रहा है जिसके चलते शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है। इन्ही सब बातों का ध्यान रखते हुए प्राचीन मंदिर ‘बारादेवी’ के पट को बंद कर दिया गया है।