जींदः कनाडा में रह रहे जानकार का नाम लेकर एक किसान से 12 लाख 85 हजार रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव दातासिंह वाला निवासी जोगेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 मार्च को उसके फोन पर व्हाट्सअप पर कनाडा के कोड से कॉल आई। कॉल करने वाले ने पूछा बताओ कौन, जिस पर उसने कनाडा में रह रहे जानकार का नाम लिया, जिसके बाद उसने खाता नंबर देने और 13 लाख 75 हजार रुपये उसके खाते में भेजने की बात कही। कुछ समय के बाद उसने उसके खाते में 13 लाख 75 हजार रुपये जमा करवाने की रिसिप्ट भी व्हाट्सअप पर भेज दी।
कुछ समय के बाद उसके फोन कर फिर से कॉल आई। उसने कहा कि वह कनाडा में फंस गया है। रुपये उसके एजेंट के खाते में भेज दे जिसके साथ एजेंट का खाता भी दिया गया। अकांउट एवं फोन भी आ गया। जो प्रसन्नजीत नदी के नाम से था जिसमें उसने 5.50 लाख की राशी ट्रांसफर कर दी, जिसके बाद उसके फोन पर फिर काल आई ओर सात लाख 34,900 रुपये और ट्रांसफर करने के लिए कहा। इस बार राहुल यादव नाम के व्यक्ति का खाता दिया गया।
उस राशि को भी उसने ट्रांसफर कर दिया। दोनों खातों में उसने 12 लाख 84,900 रुपयों को ट्रांसफर कर दिया। कुछ समय के बाद उसने कनाडा से भेजी गई राशि की रिसिप्ट अपने भाई को दिखाई तो उसने बताया कि रिसिप्ट फर्जी है। साइबर थाना के जांच अधिकारी हरजिंद्र सिह ने बताया कि पुलिस ने जोगेंद्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)