Home दिल्ली दिल्ली: IP यूनिवर्सिटी ईस्ट कैंपस में एडमिशन, मई से पढ़ाई शुरू होने...

दिल्ली: IP यूनिवर्सिटी ईस्ट कैंपस में एडमिशन, मई से पढ़ाई शुरू होने की संभावना

नई दिल्ली: दिल्ली के सूरजमल विहार में बनाया जा रहा गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का पूर्वी कैंपस लगभग बनकर तैयार है। दिल्ली सरकार ने आईपी यूनिवर्सिटी के इस ईस्ट कैंपस का निर्माण करवाया है। राज्य सरकार के मुताबिक, इस कैंपस को मई में शुरू किया जाएगा। आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस में स्टूडेंट्स को कई फ्लैगशिप कोर्स मिलेंगे। यूनिवर्सिटी अपने पूर्वी कैंपस में छात्रों को बीटेक इन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निग आदि जैसे शानदार कोर्स ऑफर करेगी।

इस नए कैंपस में 2400 से अधिक छात्रों को वल्र्ड क्लास एजुकेशन मिल सकेगी। कैंपस में वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, डिजाइन एंड इनोवेशन, फायर-मैनेजमेंट, लिबरल आर्ट सहित 5 स्पेशलाइज्ड सेंटर बनाए जा रहे हैं। साथ ही यहां एक वल्र्ड-क्लास सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण भी किया गया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि कैंपस का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही ये पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-बेंगलुरु सीरियल बम ब्लास्ट मामलाः कोर्ट ने कहा- 17 तक जवाब दाखिल करे सरकार

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को इस निमार्णाधीन कैंपस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस में ऑडिटोरियम, शिक्षण खंड एवं खेल खंड शामिल है। इसके अतिरिक्त परिसर में अलग से लाइब्रेरी ब्लॉक भी बनाया गया है। यहां 100 लोगों की क्षमता वाले 24 क्लासरूम मौजूद है। यहां 300 लोगों कि क्षमता वाला स्पोर्ट्स हॉल भी बनाया गया है, साथ ही 5 मंजिला ऑडिटोरियम ब्लॉक भी बनाया गया है, जिसकी कुल क्षमता 650 है।

कैंपस में छात्रों के लिए हॉस्टल व रेजिडेंशियल ब्लॉक का निर्माण भी किया गया है। यहां मौजूद अलग-अलग बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल में लगभग 500 छात्र रह सकते हैं। साथ ही स्टाफ से लिए 48 क्वार्टर भी मौजूद है। खेल सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्पोर्ट्स हॉल के साथ-साथ कैंपस में 2 टेनिस कोर्ट व एक फुटबॉल फील्ड का निर्माण भी किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version