उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

कुशीनगर हादसाः 13 मृतकों में ज्यादातर बच्चियां, PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

pm-modi-1

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए और और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है। कुशीनगर हादसे पर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा , "उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।"

ये भी पढ़ें..हल्दी रस्म के दौरान टूटी कुएं की स्लैब, 13 की मौत, सीएम ने जताया दुख

https://twitter.com/narendramodi/status/1494126421438267394?s=20&t=LGcEDjE2I8duvX2tx8ZrAw

गृह मंत्री अमित शाह ने भी कुशीनगर की घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा , "उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुआ हादसा अत्यंत दु:खद है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। साथ ही ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। "

सीएम योगी जताया दुख

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना पर दुख जताते हुए संवेदना जाहिर की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

मरने वालों में सबसे ज्यादा बच्चियां

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार रात शादी की खुशियों के बीच एकदम से मातम पसर गया। दरअसल शादी समारोह के दौरान रस्म अदायगी के कुएं की स्लैब टूट गई और उसमें तीन दर्जन से अधिक लोग जा गिरी। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में एक डेढ़ साल के बच्चे, एक लड़के, नौ बच्चियों एवं दो महिलाओं की जान गई है। इस बड़ी दुर्घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन राहत कार्य करते हुए घायलों का इलाज कराने में जुट गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)