Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,129 नए मामले, 714...

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,129 नए मामले, 714 लोगों की मौत

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 89 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 89 हजार 129 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,23,92,260 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 714 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,110 तक पहुंच गई है।

शनिवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,58,909 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,15,69,241 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि देश का रिकवरी रेट 93.35 प्रतिशत हो गया है।

देश में पिछले 24 घंटों में हुए 10 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटों में 10 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 02 अप्रैल को 10,46,605 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 24,69,59,192 टेस्ट किए जा चुके हैं।

वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड्समैन कोरोना पॉजिटिव

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के आठ ग्राउंड्मैन शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसे वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों की तैयारी के लिए एक झटके के रूप में देखा जा सकता है। आईपीएल के मैच 10 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच मुंबई में होने हैं। वानखेड़े में कुल 10 मैच खेले जाने हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें