उत्तर प्रदेश क्राइम

मुठभेड़ में पकड़ा गया 10 हजार का इनामी शोएब उर्फ कालिया, अस्पताल में भर्ती

arrested in encounter

फिरोजाबादः थाना सिरसागंज पुलिस और एसओजी टीम ने शनिवार की रात मुठभेड़ के दौरान इनामी अभियुक्त शोएब उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस को देखकर की फायरिंग

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि शनिवार रात थाना सिरसागंज पुलिस और एसओजी टीम नसीरपुर रोड पर अमौर नहर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिरसागंज से नसीरपुर की ओर आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने तेजी से अमौर नहर की पटरी पर मोटरसाइकिल मोड़ दी और सूरजपुर की ओर भागने की कोशिश करने लगा।

इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर करीब 50 मीटर दूर जा गिरी। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख उस व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की बंदूक से आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्तौल 315 बोर, एक चला हुआ कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

यह भी पढ़ेंः-आलोक पांडे का प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला, भ्रष्टाचार पर पूछे सवाल

कई मामलों में वांछित

घायल आरोपी की पहचान शोएब उर्फ कालिया पुत्र जाकिर अली उर्फ जाकिर हुसैन निवासी बारी का नगला, 60 फुटा रोड, काली मंदिर के बगल, कश्मीरी गेट थाना, रामगढ़ के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना सिरसागंज में दर्ज मुकदमे में वांछित था। इस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न जिलों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)