अयोध्या में सुरक्षा के लिए लगेंगे 10 हजार सीसीटीवी कैमरे : डीजी एलओ

3
CCTV

Ayodhya Security: पुलिस महानिदेशक विशेष (कानून व व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुरक्षा के लिए 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सीसीटीवी कैमरों को लगाने का काम शुरू हो गया है।

अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती

डीजी एलओ ने कहा कि कैमरों की मदद से गली, मोहल्लों, प्रमुख तिराहों चौराहों सहित मुख्य मार्गों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। पूरी अयोध्या में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल एक्शन होगा। प्रशांत कुमार ने कहा कि विश्व के प्रमुख नेताओं सहित गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में अयोध्या की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। अयोध्या में कोई कोना बाकी नहीं है, जहां पर पुलिसकर्मी तैनात न हो। अभी से ही अयोध्या में आने-जाने वाले हर वाहन पर नजर है।

निरंतर की जा रही बैठक

किसी भी वाहन को बिना चेकिंग के अयोध्या के भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। सुरक्षा कारणों से वाहनों की पूरी चेकिंग हो रही है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर कहा कि श्रीराम मंदिर के चारों ओर अचूक सुरक्षा घेरा रहेगा। पुलिस विभाग के योग्य अधिकारियों को सुरक्षा घेरे में लगाया गया है। इसके अलावा सुरक्षा इंतजाम में सुरक्षा एजेंसियां भी लगी हुई है। तीन सुरक्षा घेरे में श्रीराम मंदिर को रखा गया है। अयोध्या के लिए सुरक्षा इंतजाम की बैठकों को प्रतिदिन लिया गया है।

रेल सुरक्षा के लिए अतिरिक पुलिस बल मुहैया कराया गया है और रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। आईएसआई एजेंट की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यूपी एसटीएफ के तमाम अधिकारियों ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है। अयोध्या में बने एयरपोर्ट की सुरक्षा एसटीएफ ही सम्भाल रही है। अभी यूपी एसटीएफ ने एक आईएसआई एजेंट तहसीम को गिरफ्तार किया है, जो ड्रग्स सप्लायर बन गया है।

(रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)