Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशHardoi Road Accident : ऑटो-डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत,...

Hardoi Road Accident : ऑटो-डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Hardoi Road Accident : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक ऑटो और डीसीएम के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों को कराया गया भर्ती  

मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे का है। बताया जा रहा है कि, बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर क्षेत्र में एक ऑटो और डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें छह महिलाओं, तीन बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी  

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि, बुधवार सुबह 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि, थाना बिलग्राम में एक हादसा हुआ, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में छह महिलाओं समेत 10 लोगों की जान गई है, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। चार लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा और उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बाइक सवार को बचाने को लेकर हुआ हादसा 

नीरज जादौन ने कहा, “स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने की वजह से हुआ। इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हमारी पहली प्राथमिकता है कि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके। इसके साथ ही हादसे की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दे दी गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि, पुलिस द्वारा हादसे के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही डीसीएम और ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है। घटना के कारणों की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Lucknow News : आबकारी टीम ने शराब की दुकानों पर कसा शिकंजा

सीएम योगी ने जताया शोक    

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जनपद हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। भगवान राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें