Featured राजनीति

ट्रैक्टर लेकर संसद पहुंचे राहुल, हिरासत में लिए गिए सुरजेवाला और श्रीनिवास सहित 10 नेता

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को नए कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर लेकर संसद पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा कि वह किसानों का एक संदेश लेकर संसद पहुंचे।

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि सरकार किसानों की आवाज दबाने में लगी हुई है। संसद में इस मुद्दे पर चर्चा तक नहीं करने दी जा रही है। पूरा देश जानता है कि यह कानून कुछ बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए है। सरकार को इन कानूनों को वापस लेना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का मानना है कि देश का किसान बेहद खुश है और विरोध करने वाले आतंकवादी हैं।

राहुल गांधी लगातार किसानों के आंदोलन का समर्थन करते आए हैं। इसी बीच किसानों के समर्थन में राहुल का ट्रैक्टर चलाना चौंकाने वाला था। राहुल गांधी आज संसद पहुंचे और ट्रैक्टर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बीवी श्रीनिवास को देकर पत्रकारों से बातचीत करने के लिए चले गये। ठीक उसी समय मंदिर मार्ग थाना की पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला और बीवी श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ेंः-हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर की संस्था आई-पैक के 22 सदस्य

डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें मंदिर मार्ग थाने में रखा गया है। करीब 10 बजे से पुलिस दोनों नेताओं को थाने में बैठाए हुए है। वहीं ट्रैक्टर को दिल्ली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। थाने में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक पुलिस सुरजेवाला और बीवी श्रीनिवास को नहीं छोड़ती, तब तक वे लोग थाने के बाहर ही रहेंगे।