Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशदुकान की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापेमारी...

दुकान की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापेमारी कर तीन को पकड़ा, संचालक फरार

नोएडा

जबलपुर: शहर कोतवाली थाना पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर मंगलवार की रात चेरीताल गोपाल आर्केड के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक हालत में मिली दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं, दुकान संचालक मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि चेरीताल के पास स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज के बारे में पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां शॉप की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जब इसकी जानकारी दी गई तो एक मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजा गया। पुलिस मुखबिर से अग्रवाल इंटरप्राइजेज के मालिक हरीश अग्रवाल ने सौदा किया और कुछ देर बैठने को कहा। इस दौरान शॉप में दो युवतियों के साथ एक युवक पहले से मौजूद था। जिस समय पुलिस ने अग्रवाल इंटरप्राइजेज शॉप पर छापा मारा, उस दौरान एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस दोनों युवती और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई है।

यह भी पढ़ें-बीजेपी में शामिल हुए मेघायल के चार विधायक, चुनाव से पहले..

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक ने अपना नाम वीरेंद्र कुमार बताया है। वह जिला दमोह के तेंदूखेड़ा का रहने वाला है। पेशे से गल्ला व्यापारी वीरेंद्र को अग्रवाल इंटरप्राइजेज के मालिक ने दुकान पर बुलाया था। यहां पहले से ही 2 युवतियां मौजूद थीं। पुलिस की भनक लगते ही दुकान संचालक हरीश अग्रवाल फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें