नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ सालों की तुलना में बीते साल 2022 में आतंकी घटनाओं में कमी आई है। केंद्र शासित प्रदेश में कुल 125 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई हैं। वहीं, 2022 के दौरान घाटी में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 187 आतंकियों को भी मार गिराया है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों की तुलना में आतंकियों की गिरफ्तारी के आंकड़े में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में यह जानकारी साझा की है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि साल 2022 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 2022 में जम्मू-कश्मीर में 125 आतंकी घटनाएं दर्ज की गईं। जबकि साल 2018 में क्रमश: 19, 20 और 2021 में क्रमश: 228, 153, 126 और 129 आतंकी घटनाएं हुईं। सुरक्षा बलों ने वर्ष 2022 में कुल 111 आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए, जो पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है।
ये भी पढ़ें..प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनी खास सदरी पहन संसद पहुंचे PM मोदी, जानें इसकी खासियत
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में 117 मुठभेड़ों में कुल 187 आतंकी मारे गए हैं। जबकि 2018 में क्रमश: 19, 20 और 2021 में 257, 157, 221 और 180 आतंकी मारे गए थे। जानकारी के मुताबिक पिछले सालों की तुलना में आतंकियों की गिरफ्तारी में भी इजाफा हुआ है। साल 2022 में सुरक्षाकर्मियों ने 24 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जबकि 2018 में 19, 20 और 2021 में क्रमश: 17, 20, 21 और 17 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा पिछले साल 2022 में 31 सुरक्षाकर्मी और 30 आम नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी।
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में ग्राम रक्षा समूहों का भी गठन किया गया है। ग्राम रक्षा समूहों (वीडीजी) की वर्तमान स्वीकृत शक्ति 4985 है, जिसमें से 4153 वीडीजी का गठन किया गया है। गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक वीडीजी के पास होगा। वहीं अति संवेदनशील क्षेत्रों में वीडीजी का नेतृत्व व समन्वय करने वाले व्यक्तियों को 4500 रुपये प्रति माह और स्वैच्छिक आधार पर बने वीडीजी सदस्यों को समान दर पर 4000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। गृह मंत्रालय ने यह भी बताया कि CRPF ने जनवरी से अब तक राजौरी जिला पुलिस के सहयोग से 948 ग्राम रक्षा गार्ड सदस्यों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)