दिल्ली

Weather: अब मिलेगी राहत! आ रहा पश्चिमी विक्षोभ, तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश

blog_image_6628f56eaf6e6

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में तापमान बढ़ रहा है। फिलहाल अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि 25 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी भारत में मौसम सुहावना होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने क्या बताया

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में लू का रेड अलर्ट और ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो से तीन दिनों तक भारत के पूर्वी राज्यों में लू और 'गर्म और आर्द्र' स्थिति जारी रहेगी और तापमान प्रतिदिन 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा।

यह भी पढ़ें-मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी, मौसम चक्र में हो रहे बदलाव से पर्यावरण पर बढ़ रहा खतरा

पश्चिमी भारत में होगी बारिश

बुधवार को मौसम विभाग ने कहा कि गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है और उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा में भी लू चलने की संभावना है। इससे अगले पांच दिनों तक पूर्वी और दक्षिणी भारत में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। इसके साथ ही पश्चिमी भारत को राहत देने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक तेज आंधी और बारिश की संभावना है। हालांकि, दिल्ली में इसका ज्यादा असर पड़ने की संभावना कम है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)