उत्तर प्रदेश क्राइम

मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार

blog_image_6625041f2bc21

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की जानसठ थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। 13 अप्रैल को जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तिरौला निवासी धर्मेंद्र के घर चोरी की थी। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रोशन और संजीत के रूप में की गई। वे बिजनौर और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारी रेड

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को जानसठ थाना पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि सलारपुर-मेहलकी रोड पर मेहलकू चौराहे के पास एक बंद क्रेशर में कुछ लोग बैठे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने कहा- वोट में बदल रहा लोगों का उत्साह, फिर बनेगी एनडीए की सरकार

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।

मामले में पुलिस ने क्या बताया

इस दौरान पुलिस की गोली से घायल रोशन और संजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए आभूषण, 35 हजार रुपये नकद, दो तमंचे, दो जिंदा और दो चले हुए कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शातिर अपराधी हैं। किसी भी घटना को अंजाम देने के लिए वे दिन में रेकी करते हैं और रात में घर का ताला, जाली, गेट आदि तोड़कर वारदात को अंजाम देते हैं। रोशन और संजीत दोनों ने मिलकर 13 अप्रैल 2024 को जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तिरौला निवासी धर्मेंद्र के घर में चोरी की थी। उसके खिलाफ पहले से ही 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)