उत्तर प्रदेश राजनीति Featured लोकसभा चुनाव 2024

PM Modi Ayodhya Visit: रामलला के दर्शन कर राम नगरी में रोड शो करेंगे पीएम मोदी

pm-modi-ayodhya-visi

PM Modi Ayodhya Visit, लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस समेत सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी ( PM Modi  ) आज अयोध्या जाएंगे।

PM Modi  7 बजे रामलला के दर्शन करेंगे

जहां अयोध्या में वह सबसे पहले भगवान रामलला के दर्शन करेंगे और फिर मेगा रोड शो करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पीएम पहली बार अयोध्या जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान अयोध्या में रोड शो किया था।

बता दें पीएम मोदी रविवार शाम करीब 7 बजे रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह अयोध्या में सुग्रीव किले से लता मंगेशकर चौक तक करीब 2 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इसके पीएम मोदी पर  समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ इटावा में एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही सीतापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

ये भी पढ़ेंः-जेल से बाहर आए Anant Singh, समर्थकों में दिखा गजब का उत्साह

अयोध्या में 20 मई को होगा मतदान

इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब 7 बजे अयोध्या में राम मंदिर जाएंगे और फिर फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में दो किलोमीटर का रोड शो करेंगे। बता दें कि फैजाबाद में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। वहीं, बीजेपी पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को खास बनाने की तैयारियों में जुटी है। रोड शो के दौरान जगह-जगह पीएम मोदी पर फूल भी बरसाए जाएंगे।

गौरतलब है कि बसपा ने अयोध्या (फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र) से एक ब्राह्मण चेहरे को अपना उम्मीदवार बनाया है। अंबेडकर नगर के बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडे 'सचिन' के बीएसपी में शामिल होने के बाद मायावती ने उन्हें अयोध्या से टिकट दिया है। वहीं इस सीट पर बीजेपी ने लल्लू सिंह और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन ने अवधेश प्रसाद पर भरोसा जताया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)