बिजनेस

जुकरबर्ग बोले- जियो के साथ साझेदारी से छोटे कारोबारियों को मिलेगी मदद

नई दिल्ली: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को कहा है कि जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ उनकी साझेदारी का लाभ भारत में लाखें की संख्या में छोटे व्यवसायों को मिलेगा। फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इवेंट्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के साथ हुई बातचीत के दौरान जुकरबर्ग ने अपनी यह बात रखी।

जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक पर हम छोटे व्यवसायों की सेवा करने के व्यवसाय से जुड़े हैं और इसके लिए भारत से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता।

उन्होंने आगे कहा कि छोटे कारोबार की संख्या छह करोड़ से ज्यादा है और इन पर रोजी-रोटी के लिए लाखों की संख्या में लोग निर्भर रहते हैं। जियो के साथ हमारी इस साझेदारी में छोटे व्यवसायों की मदद को काफी अहम माना जाएगा।"

इस साल अप्रैल में फेसबुक ने 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ जियो प्लेटाफॉर्म्स में 43,574 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। जुकरबर्ग ने कहा था कि अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए छोटे कारोबारियों की मदद करना काफी जरूरी हो गया है।

अंबानी ने इस दौरान जुकरबर्ग से भारत और रिलायंस जियो में निवेश का कारण भी पूछा तो जुकरबर्ग ने कहा कि भारत आर्थिक संभावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए फेसबुक ने भारी निवेश किया है। जुकरबर्ग ने इस दौरान कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की भूमिका पहचान है। डिजिटलाइजेशन से व्यक्तियों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी, जिससे भविष्य समृद्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः-इन दो युवा बल्लेबाजों को अंतिम-11 में देखना चाहते हैं गावस्कर

जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक दुनियाभर के लोगों की मदद करने के लिए जियो के साथ साझेदारी के साथ काम करना चाहता है। मुकेश अंबानी ने निवेश के लिए फेसबुक का आभार जताया। बुधवार को सुबह 10 बजे इवेंट का आखिरी सेशन होगा।