प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Azadi Ka Amrit Mahotsav: प्राणी उद्यान करेगा एक सप्ताह में कई कार्यक्रम

लखनऊ : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) 11 से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिड़ियाघर के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।

ये भी पढ़ें..बंगाल के हालात पर भाजपा ने लिखा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को...

प्राणी उद्यान के निदेशक वीके मिश्रा ने बुधवार को बताया कि रक्षा बन्धन पर्व के अवसर पर 11 अगस्त को वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जायेगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा सरकार की ओर से ‘‘हर घर झण्डा, घर घर झण्डा’’ 13 से 15 अगस्त तक लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। मद्देनजर 12 अगस्त को प्राणि उद्यान के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को झण्डा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत बारादरी लॉन से सुबह 11 बजे होगी। 13 अगस्त को साइकिल से तिरंगा झण्डा यात्रा निकाली जायेगी, जो कि नरही स्थित गेट नम्बर एक से प्रारम्भ होकर पार्क रोड गेट, लोहिया पथ, 1090 चौराहा से बहुखण्डीय मंत्री आवास होते हुए डालीबाग स्थित गेट नम्बर दो पर समाप्त होगी।

14 अगस्त को बारादरी लॉन में शाम चार बजे से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें प्राणि उद्यान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। 15 अगस्त को मुख्य प्रशानिक भवन में झण्डारोहण कार्यक्रम होगा। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस गीतों का गायन एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा। 16 अगस्त को एक बार फिर बारादरी लॉन में शाम चार बजे से स्वतंत्रता दिवस पर निबन्ध एवं स्लोगन प्रतियोगिता होगी। आखिरी कार्यक्रम 17 अगस्त को थ्री हॉल में 11 बजे होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)