ZIM vs IND, हरारेः भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में बड़ा झटका लगा है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया। जिम्बाब्वे की यह भारत पर ऐतिहासिक जीत है। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रनों पर ऑलआउट हो गई।
ZIM vs IND: भारतीय स्पिनरों ने किया शानदार प्रदर्शन
मैच में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। जिम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे ने 22 गेंदों पर 21 रन, ब्रायन बेनेट ने 15 गेंदों पर 23 रन, डियोन मायर्स ने 22 गेंदों पर 23 रन बनाए। लेकिन अंत में विकेटकीपर क्लाइव मदंडे ने जिम्बाब्वे को 100 के पार पहुंचाया और 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। यह पारी मैच के अंत में निर्णायक साबित हुई।
116 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत बेहद खराब रही और अपना पहला मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ब्रायन बेनेट की गेंद पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी 9 गेंदों पर 7 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजाराबानी की गेंद पर इनोसेंट कैया को कैच दे बैठे। इसके बाद दूसरे डेब्यूटेंट खिलाड़ी रियान पराग 2 रन के स्कोर पर टेंडाई चतारा की गेंद पर आउट हो गए। इसी ओवर में चतारा ने रिंकू सिंह को बिना खाता खोले बेनेट के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम के ऊपरी मध्यक्रम को झकझोर दिया।
रजा की फिरकी में फंसी टीम इंडिया
इस बीच कप्तान शुभमन गिल एक छोर पर डटे हुए थे, लेकिन ध्रुव जुरेल के रूप में भारत के तीसरे डेब्यूटेंट खिलाड़ी भी विफल रहे। ध्रुव को ल्यूक जोंगवे ने 7 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा की फिरकी का जादू देखने को मिला, जिन्होंने 29 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे शुभमन गिल को बोल्ड कर भारत की सबसे बड़ी उम्मीद को खत्म कर दिया।
ये भी पढ़ेंः- IND VS ZIM 1st T20: अभिषेक- जुरेल और रियान ने किया भारत के लिए डेब्यू, IPL में उड़ा चुके हैं गर्दा
रजा ने रवि बिश्नोई को भी 9 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू आउट किया। इस बीच आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के बीच एक छोटी सी साझेदारी देखने को मिली। आवेश ने 12 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली और वेलिंग्टन मसाकाद्जा की गेंद पर आउट हुए। अगले ही ओवर में सिकंदर रजा ने मुकेश कुमार को बिना खाता खोले आउट कर दिया।
ZIM vs IND: चतारा ने चटकाए तीन विकेट
वाशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवर तक टिके रहकर भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन चतारा ने उन्हें 27 रन के स्कोर पर आउट कर भारतीय पारी को ढेर कर दिया। सुंदर ने 34 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से टेंडाई चतारा ने 3.5 ओवर में 1 मेडन के साथ 16 रन देकर 3 विकेट लिए। सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। ब्रायन बेनेट, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी और ल्यूक जोंगवे ने एक-एक विकेट लिया।