कीवः रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले कर्च पुल को जोरदार धमाके से उड़ाने के जवाब में रूसी मिसाइल हमले के बाद अब दोनों देशों के बीच युद्ध तीव्र स्वरूप ले रहा है। अब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से निपटने के लिए जी-7 नेताओं के साथ आपात बैठक करने का फैसला लिया है। यूक्रेन पर रूसी हमले के आठवें महीने में युद्ध तेज गति से और नए तरीके से आगे बढ़ रहा है। यूक्रेन के चार प्रांतों के विलय की रूसी घोषणा के बाद यूक्रेन ने बीते शनिवार को रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला कर्च पुल जोरदार धमाके के साथ उड़ा दिया था।
क्रीमिया पर रूस के कब्जे का प्रतीक माने जाने वाले इस पुल को उड़ाया जाना रूस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इस पुल के रास्ते ही यूक्रेन में मौजूद रूसी सैनिकों तक विविध प्रकार की सामग्री की आपूर्ति हो रही थी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पूतिन ने इस पुल को उड़ाने की जांच करने वाली समिति के अध्यक्ष अलेक्जेंडर बैस्ट्रीकिन के साथ बैठक कर इस घटना को आतंकी कृत्य करार दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य महत्वपूर्ण आधारभूत नागरिक ढांचे को नष्ट करना था। पुल उड़ाने का बदला रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में एक साथ हमला करके लिया है। यूक्रेन की राजधानी कीव और लीव, डेनीप्रो, जाइटोमिर, जापोरिज्जिया सहित कई प्रमुख शहरों में अचानक तेज आवाज के साथ जोरदार धमाके हुए।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में राजस्थान से 413 प्रतिनिधि करेंगे…
रूस ने एक साथ 12 आत्मघाती ईरानी ड्रोन यूक्रेन में तबाही मचाने के लिए भेजे थे। इन धमाकों में सैकड़ों लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। जोरदार रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पूरे यूक्रेन में हुए विस्फोटों में भारी जनहानि हुई है। उन्होंने कहा कि रूस हमें नष्ट करने और पृथ्वी के चेहरे से मिटा देने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद उन्होंने जी-7 देशों की आपात बैठक करने की बात भी कही। इस घटनाक्रम के बाद जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने जी-7 देशों के नेताओं की आपात बैठक की बात कही थी। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि वे जी-7 समूह की तत्काल बैठक करने के लिए स्कोल्ज की बात से सहमत हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…