बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

0
11

zafaryab-jilani

लखनऊः अयोध्या-बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के पैरवी करने वाले लखनऊ के मशहूर वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी (zafaryab jilani ) का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निशातगंज अस्पताल में सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनकी पत्नी के साथ एक बेटी और दो बेटे है।

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी) के सचिव जफरयाब जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पहले भी एक दो बार उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिलानी के बेटे नजफ ने कहा कि रात 9 बजे लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में उनके पिता सुपुर्दे खाक किया जाएगा। जबकि रात करीब पौने नौ बजे लखनऊ के नदवा में नमाज अदा की जाएगी।

ये भी पढ़ें..Alwar Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, मां-बेटे की मौत

जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता के पद पर भी रह चुके हैं। जिलानी राजनीति में न होते हुए भी पिछले तीन दशक से देश की सुर्खियों में बने रहे। अयोध्या विवाद में जफरयाब जिलानी को लगातार मुस्लिम पक्ष की बात मजबूती से रखने के लिए जाना जाता है। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद जफरयाब जिलानी (zafaryab jilani ) को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का संयोजक भी बनाया गया था। जिलानी के करीबियों की माने तो कुछ दिन पहले गिर गए थे जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)