खेल Featured

Yuzvendra Chahal: एशिया कप और विश्व कप को लेकर चहल का बड़ा बयान, कहा- क्यों खेल रहे हैं कुलदीप !

Yuzvendra Chahal- नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही के सालों में भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक रहे हैं। आईपीएल में भी इस दिग्गज का फॉर्म और भी बेहतर रहा है। वह सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के नियमित सदस्य भी रहे हैं । हालांकि पिछले कुछ समय से टीम में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं रहे। अब एशिया कप और विश्व कप अगले दो बड़े टूर्नामेंट हैं लेकिन चहल को इस बात की चिंता नहीं है कि उन्हें दोनों टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीमों में चुना जाएगा या नहीं।

मैं विश्व कप के बारे में नहीं नहीं सोच रहा

वहीं चहल (Yuzvendra Chahal) का कहा है कि वह इस समय एशिया कप और विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह को लेकर नहीं सोच रहे हैं। उनका ध्यान इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज पर है। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। ये भी पढ़ें...IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20, दांव पर रहेगी इन खिलाड़ियों की साख टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम हार गई थी। ऐसे में भारतीय टीम दूसरे टी20 में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच आज (रविवार) खेला जाएगा। दूसरे टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में चहल ने कहा कि मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मैं यहां हूं। अभी भी चार मैच बाकी हैं और मुझे उनमें अच्छा प्रदर्शन करना है।' मैं उन चीज़ों के बारे में नहीं सोचता जो मेरे हाथ में नहीं हैं। मैं कदम दर कदम सोचता हूं। मैं एशिया कप या विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मैं सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बारे में सोच रहा हूं. एशिया कप और विश्व कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जड़ेजा का स्पिन ऑलराउंडर बनना लगभग तय है। उनके बैकअप के तौर पर अक्षर पटेल पहली पसंद होंगे। वहीं कलाई के स्पिनरों में कुलदीप यादव चहल से आगे बने हुए हैं।

अभी कुलदीप लय में है- चहल

इस पर चहल ने कहा कि हमारे लिए टीम कॉम्बिनेशन सबसे अहम है। अगर आप देखें तो नंबर 7 पर जड़ेजा या अक्षर पटेल में से कोई एक खेलता है, इसलिए विकेट के आधार पर हम तीन स्पिनर खिलाते हैं। फिलहाल कुलदीप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, उनकी लय अच्छी है इसलिए उन्हें मौके मिल रहे हैं।' मैं बस नेट्स पर अभ्यास करता रहता हूं ताकि जब भी मौका मिले मैं उसका फायदा उठा सकूं।' युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के कारण उन्हें कई मैचों में मौका नहीं मिल पाता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)