Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीYoutuber को स्टंट करना पड़ा भारी ! पुलिस ने काटा 36 हजार...

Youtuber को स्टंट करना पड़ा भारी ! पुलिस ने काटा 36 हजार का चालान, गाड़ी भी की जब्त

नई दिल्लीः आजकल लोगों पर सोशल मीडिया का भूत इस हद तक सवार रहता है कि रील और वीडियो बनाने के चक्कर में लोग तमाम नियम-कानूनों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला आउटर रिंग रोड के एलिवेटेड फ्लाईओवर पर सामने आया है। जहां एक यूट्यूबर (Youtuber) को सड़क पर स्टंट करना भारी पड़ गया और उसका 36 हजार रुपये का चालान काटा गया और कार भी जब्त कर ली गई। यूट्यूबर के स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Youtuber पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि दो दिन पहले पश्चिम विहार को जनकपुरी से जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड के एलिवेटेड फ्लाईओवर पर कार चलाते हुए एक यूट्यूबर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर बाहरी जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में हरियाणा नंबर की एक सुनहरे रंग की कार पहले तो बीच सड़क पर टेढ़ी-मेढ़ी चलती नजर आती है और फिर अचानक से कार सड़क के बीच में ही रुक जाती है।

कार ड्राइवर के साथ ही कार में बैठा एक और शख्स बाहर आता है और कार के सामने आकर सेल्फी लेता है। इस बीच पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है और जाम की स्थिति बन जाती है। कुछ लोगों ने ‘X’ पर भी सवाल उठाए हैं और वीडियो को दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को टैग किया है।

ये भी पढ़ें..Road accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार , चालक समेत दो की मौत

पुलिस ने 36 हजार का काटा चालान

इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जिमी चिराम ने बताया कि इस गाड़ी का न सिर्फ 36 हजार रुपये का चालान काटा गया है बल्कि गाड़ी को जब्त भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है, जो बीच सड़क पर इस तरह का व्यवहार कर अन्य लोगों को परेशानी पहुंचा रहा था। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जब उन्हें इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड पश्चिम विहार की टीम को जांच सौंपी और टीम ने सोशल मीडिया पर देखे गए वायरल वीडियो से गाड़ी का नंबर निकाला और फिर मालिक का पता लगाया। वाहन का। गया।

जानकारी के मुताबिक, कार चालक प्रदीप ढाका छज्जू राम कॉलोनी नांगलोई का रहने वाला है और यह कार आरोपी की मां के नाम पर रजिस्टर्ड है। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में निहाल विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। कार से कुछ नकली प्लास्टिक हथियार भी बरामद हुए हैं।

DCP ने सभी यूट्यूबर्स से की ये अपील

उनके मुताबिक कर मलिक एक यूट्यूबर हैं और ऐसे स्टंट के वीडियो अपलोड करते हैं। डीसीपी जिम्मी चिराम ने ऐसे सभी यूट्यूबर्स से अपील की है कि वे अपनी लोकप्रियता के लिए ऐसा कोई काम न करें, जिससे आम लोगों को परेशानी हो और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो।

हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब पुलिस यूट्यूबर के घर कार जब्त करने गई तो परिवार वालों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की, अब पुलिस उस मामले में अलग से एफआईआर दर्ज करने में जुटी है, हालांकि डीसीपी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें