Home प्रदेश Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरई जेल से लाया गया बेतिया,...

Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरई जेल से लाया गया बेतिया, समर्थकों ने बरसाएं फूल

manish-kashyap

Manish Kashyap: बेतियाः यूट्यूबर मनीष कश्यप को सोमवार को तमिलनाडु की मदुरई जेल से बिहार के बेतिया लाया गया। मनीष का घर भी बेतिया में है। यू-ट्यूबर कश्यप दो पुराने मामलों में बेतिया कोर्ट में पेश हुए। गिरफ्तार मनीष के मामले को देखते हुए बेतिया रेलवे स्टेशन से लेकर बेतिया कोर्ट तक पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गयी थी। यूट्यूबर मनीष कश्यप को पुलिस ट्रेन से बेतिया लेकर पहुंची थी। मनीष कश्यप मदुरई जेल में बंद हैं।

मनीष को फर्जी वीडियो बनाने और प्रसारित करने और अफवाहें फैलाने सहित दो राज्यों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में जेल में बंद किया गया है। लेकिन सोमवार को यूट्यूबर मनीष कश्यप को मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के दो मामलों में कोर्ट में लाया गया। सुरक्षा कारणों से यूट्यूबर मनीष को बेतिया एसपी कार्यालय में रखा गया है। वहां से उन्हें कोर्ट ले जाया गया। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप पढ़ाई के बाद से ही राजनीति में हैं और चनपटिया विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। इससे पहले भी मनीष को तारीख पर बेतिया कोर्ट पहुंचना था लेकिन दूरी के कारण तमिलनाडु पुलिस बेतिया नहीं पहुंच सकी थी।

ये भी पढ़ें..उद्धव ठाकरे के घर में निकला जहरीला ‘किंग कोबरा’, देखकर लोगों…

समर्थकों ने बरसाए फूल

यूट्यूबर मनीष कश्यप के बेतिया लाये जाने पर समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। स्टेशन पर एकत्रित समर्थकों ने मनीष कश्यप का फूल बरसाकर स्वागत किया। इसके साथ ही समर्थकों ने मनीष कश्यप जिंदाबाद और मनीष कष्यप को रिहा करो के नारे भी लगाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version