नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि आरोपी एक शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने भी उसे नहीं रोका, लेकिन बाद में लोगों ने उसे रोका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय यूसुफ अली के रूप में हुई है।
घटना बुधवार सुबह की है। आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला किया। शख्स आरोपियों से बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह इसमें नाकाम रहा। यूसुफ के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे के दोस्त शाहरुख ने तीन हजार रुपये के लिए हत्या की है। बेटे ने आरोपी से पैसे उधार लिए थे। लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण घायल युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि घटना के बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि यह घटना तिगड़ी थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई है।
यह भी पढ़ें-Monsoon Session: सदन में हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह तिगड़ी इलाके में चाकूबाजी की सूचना मिली, जिसमें घायल 21 वर्षीय यूसुफ अली को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले में पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है. वहीं इस पूरे मामले में आरोपी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, घटना के दौरान लोगों ने उसकी पिटाई कर दी, जिसमें वह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)