फरीदाबादः मिर्जापुर गांव के एक युवक ने अपने मामा पुलिसकर्मी की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव निवासी राजन के पिता विपिन कुमार यहां मिर्जापुर में रहते हैं। उनके मामा मनोज हरियाणा पुलिस में तैनात हैं और एक अधिकारी की सुरक्षा में पलवल में तैनात हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को जब उसके मामा घर आकर वर्दी उतार रहे थे तो विपिन ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और अपनी कार में जाकर उस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली।
यह भी पढ़ेंः-मणिपुर में फिर हिंसा: खाकी ड्रेस में आए आतंकियों ने ऑटोमेटिक रायफल से की फायरिंग, महिला समेत 3 की मौत
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और तुरंत कार का शीशा तोड़कर लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि विपिन कुमार के माता-पिता मेवात में रहते हैं और वह यहां अपने मामा के यहां आया हुआ था। बल्लभगढ़ सदर थाना प्रभारी महेन्द्र पाठक ने बताया कि अभी इसकी जांच की जा रही है कि रिवाल्वर लाइसेंसी है या नहीं, फिलहाल उनके परिजनों के आने का इंतजार है, उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)