Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, रेलवे लाइन के किनारे मिला...

बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव

begusarai

पटनाः बिहार के बेगूसराय जनपद में गोलीबारी और हत्या का सिलसिला लगातार जारी है। बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने रेलवे लाइन के किनारे से शव बरामद किया है। मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया निवासी विलायती यादव के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि अंकुश परदेस में रहकर घर बनाने में मजदूरी का काम करता था और होली में घर आया। जहां कि वह खेतीबारी में हाथ बंटा रहा था।

गुरुवार की रात करीब आठ बजे किसी ने उसे फोन कर बुलाया। थोड़ी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने जब फोन किया तो उसने बताया कि देर से लौटेगा। लेकिन घर नहीं लौटा तो हम लोगों ने समझा किसी दोस्त के यहां रह गया होगा। आज सुबह चैकीदार द्वारा घर से थोड़ी ही दूरी पर रेलवे लाइन किनारे अंकुश के घायल पड़े रहने की सूचना पर जब हम लोग पहुंचे तो उस समय तक वह जिंदा था। लेकिन जब तक उठाते उसकी मौत हो गई। अपराधियों ने चार से पांच गोली मारी है।

ये भी पढ़ें..भारत ने UNSC के विस्तार की उठाई आवाज, रूचिरा कंबोज ने…

परिजन का कहना है कि गांव में उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन पड़ोस का ही एक व्यक्ति अपराधियों के साथ रहता है और वही बार-बार कुछ-कुछ बोल देता था। किसी बात को लेकर उसी ने हत्या की होगी।शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर अपराधियों ने अहले सुबह गोली मारकर मरा हुआ समझ दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे फेंकना चाहा। लेकिन उसमें असफल होने पर रेलवे लाइन किनारे छोड़कर फरार हो गए हैं। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी वीर धीरेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस की टीम हत्या के विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम और छानबीन के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें