Friday, February 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमरंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, सात लोगों के खिलाफ...

रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जींद: गांव गतौली में शराब कारोबार की रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना जुलाना थाना की है। पुलिस ने मृतक के ताऊ के बेटे की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव गतौली निवासी धमेंद्र उर्फ गब्बू (26) की बीती रात शराब कारोबार से जुड़े गांव के ही प्रदीप और उसके साथियों के साथ कहासुनी हो गई थी। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। जब धमेंद्र घर की तरफ जा रहा था तो प्रदीप व उसके साथियों ने धमेंद्र पर फायरिंग कर दी, जिसमें धमेंद्र को चार गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए।

मृतक के ताऊ के बेटे जयभगवान ने पुलिस को बताया कि मृतक धमेंद्र का भाई प्रमेंद्र गतौली सर्कल के शराब ठेके लिए हुए हैं। गांव का ही संदीप व प्रदीप ने पिल्लूखेडा सर्कल के अलावा एक शराब ठेका गतौली सर्कल में भी लिया हुआ है। पिछले सीजन में प्रमेंद्र तथा संदीप वगैरा का साझा शराब का कारोबार था। लगभग एक माह पहले शराब कारोबार को लेकर प्रदीप, संदीप वगैरा की उनके साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते प्रदीप व उसके साथी रंजिश रखे हुए थे। बीती रात प्रदीप व उसके साथियों की धमेंद्र के साथ कहासुनी हो गई थी और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची थी। जिसपर प्रदीप व उसके साथियों ने फायरिंग कर धमेंद्र की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ेंः-युद्ध में रूस कम नहीं होने देगा सैन्य साजो सामान, यूक्रेन…

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि शराब कारोबार की रंजिश के चलते शराब ठेकेदार के भाई की गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने जयभगवान की शिकायत पर प्रदीप, संदीप, विजय, संजय, नरेश, विकास, तकदीर के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें