Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसराहनीयः MSME के जरिए खुद का रोजगार स्थापित कर रहे युवा

सराहनीयः MSME के जरिए खुद का रोजगार स्थापित कर रहे युवा

 

unemployment-allowance

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश के युवा न केवल अपना रोजगार स्थापित कर रहे हैं बल्कि अन्य युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं। युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। इस योजना का लाभ उठाकर गंधवानी के युवा श्याम राठौड़ न केवल मक्का पोहा इकाई के मालिक बन गए हैं, बल्कि उन्होंने सात अन्य युवाओं को रोजगार भी दिया है।

जज्बे को पंख लगा रहे मुख्यमंत्री

जनसंपर्क अधिकारी राजेश बैन ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश एमएसएमई (MSME) प्रोत्साहन योजना में एक करोड़ 20 लाख की आर्थिक सहायता से खाद्य प्रसंस्करण इकाई के तहत मक्का से पोहा बनाने का उद्यम शुरू करने वाले श्याम राठौर ने पिछले साल सितंबर में तमाम खर्चों के बाद आज उन्हें 70 से 80 हजार रुपए प्रति माह की आमदनी हो रही है। राठौड़ का कहना है कि वे साधारण परिवार से हैं, लेकिन मुख्यमंत्री श्री चौहान की युवा उद्योगपति बनाने की नीतियों ने उनके कुछ कर गुजरने के जज्बे को पंख लगा दिए।

यह भी पढ़ेंः-सीएम शिवराज बोले- मेरी जिंदगी का लक्ष्य बहनों की जिंदगी बदलना

उनका कहना है कि इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार इसमें 40 फीसदी अनुदान देती है, जो हर युवा के लिए बहुत बड़ी संपत्ति और ताकत है। राठौड़ का कहना है कि उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा कुक्षी से एक करोड़ 20 लाख का कर्ज दिलवाने में उद्योग कार्यालय की अहम भूमिका रही। आज ग्राम अवलीपुरा गंधवानी जिला धार में उनका मेसर्स गोविन्द बालाजी के नाम से मक्का-पोहा बनाने का कारखाना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें