जम्मू कश्मीर क्राइम

धारदार हथियार से युवक की बेरहमी से हत्या, नाराज परिजनों ने किया चक्का जाम



राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी। युवक की पहचान अंकुश कुमार शर्मा पिता बच्चन कुमार शर्मा निवासी गांव चकली चिंगस राजौरी के रूप में हुई है। वहीं इस वारदात के बाद नाराज परिजनों तथा गांववासियों ने बुधवार सुबह राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर प्रदर्शन करते हुए आवाजाहीं बंद कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गुरफ्तार करें और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए।

ये भी पढ़ें..रक्षाबंधन में भाइयों की कलाई पर सजेगी छिंद के पत्तों से बनी राखियां, जानिए क्या है खासियत !

खून से लथपथ मिली थी लाश

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात एक बजे के करीब चिंगस के अंतर्गत पंचायत चकली के रहने वाले अंकुश कुमार के घर पर कुछ अज्ञात लोग जबरन घुस आए और सोते अंकुश पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। गहरे घावों के कारण अंकुश का पूरा शरीर खून से भर गया और अस्पताल जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

दोषियों के खिलाफ शख्त कार्यवाई के की मांग

वहीं इस हत्या के के विरोध में परिवारजनों तथा गांववासियों ने आज सुबह चकली में राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन करते हुए उसे बाधित कर दिया। इस दौरान लोगों ने टायर भी जलाए तथा हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

वहीं इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह धरना समाप्त करने को तैयार नहीं है। प्रदर्शन के कारण राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है। लोगों का धरना-प्रदर्शन समाचार लिखे जाने तक जारी था।

ये भी पढ़ें..हिमाचल में भारी भूस्खलन, मलबे में दबी एचआरटीसी की बस, 40 लोगों के दबे होने की आशंका

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)