Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPratapgarh: STF की हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने अंतिम संस्कार...

Pratapgarh: STF की हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार

Pratapgarh: एसटीएफ की हिरासत में एक युवक की मौत होने पर परिवार के लोग हंगामा काटे हुए हैं। अब परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है। पुलिस के अधिकारी परिवार को समझाने में जुटे हुए हैं बता दें, सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा निवासी अजय सिंह को एनडीपीएस का आरोपी बताकर लखनऊ की एसटीएफ यूनिट ने रविवार शाम घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के तीन घंटे बाद परिजनों को फोन पर अजय के मौत की सूचना मिली।

बेटे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा 

एसटीएफ की हिरासत में बेटे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की देर रात शव घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार करने से परिवार ने इंकार कर दिया है। एसटीएफ के आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी समेत विभिन्न मांगों को लेकर घर के सामने ही शव को रखकर परिजन बैठ गए हैं। सूचना पर लालगंज एसडीएम प्रवीण द्विवेदी और सीओ रामसूरत सोनकर दो थानों की फोर्स और पीएसी के जवान मौके पर पहुंच गए। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला : मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को फिलहाल राहत नहीं

खबर लिखे जाने तक पुलिस के अधिकारी परिवार को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वो मानने को तैयार नहीं हैं। बवाल की आशंका को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया। पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि किसी तरह शव का अंतिम संस्कार कराया जाए, लेकिन परिवार के लोग मांगे पूरी होने तक इसे करने को तैयार नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें