Thursday, October 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइमनारकोटिक्स थाने में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नारकोटिक्स थाने में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मंदसौरः मंदसौर में मुलतानपुरा चौराहे पर स्थित पुलिस के नारकोटिक्स विंग के थाने पर एक आरोपित की मौत हो गई। युवक के पास से कथित तौर पर 90 ग्राम ब्रॉउन शुगर जब्त होने के मामले में उसे शुक्रवार शाम को ही थाने लाया गया था। इधर, युवक के परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है और शनिवार सुबह जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मंदसौर में नारकोटिक्स विंग थाने में 21 वर्षीय सोहेल पुत्र हमीद की मौत हो गई। उसे 90 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार सुबह जब युवक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, तो वहां एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस बल पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः-राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 पहुंची, कैंपस छोड़ने पर लगी रोक

वहीं, इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि सोहेल को संदिग्ध मानकर नारकोटिक्स विंग पकड़कर थाने लाई थी। बताया जा रहा है कि उसकी थोड़े दिन बाद शादी भी थी। स्वजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने ही सोहेल की हत्या की है। मामले को निपटाने के लिए 50 लाख रुपये मागे जा रहे थे। वहीं, नारकोटिक्स विंग के एक एसआई पर भी इस मामले में आरोप लगाए जा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें