महाराष्ट्र से आ रहे ट्रक की टक्कर से युवक की गई जान, ग्रामीणों ने जलाया ट्रक

0
26

धमतरी : बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। ट्रक धू-धू कर जलने लगा। केरेगांव थाना प्रभारी संतोष साहू से मिली जानकारी के अनुसार, 14 जून की शाम बालू से भरा महाराष्ट्र का एक ट्रक गांव पहंदा की ओर से आ रहा था, तभी ग्राम सलोनी के पास बाइक सवार युवक जगन्नाथ ध्रुव को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सड़क दुर्घटना व ट्रक में ग्रामीणों द्वारा आग लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए धमतरी से दमकल मौके पर पहुंची, तब तक ट्रक जल चुका था। हादसे में मारे गए युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Schools Closed: 26 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

बालू से भरे हाईवे और ट्रक अब लोगों के लिए जानलेवा बन गए हैं। लगातार आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस व खनिज विभाग से शिकायत करने के बाद भी ऐसे लापरवाह वाहन चालकों व मालिकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. यही वजह है कि सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रक में आग लगा दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)