मामूली विवाद पर पीटने से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

50

mob-lynching-in-mumbai

रांची: सिकिदरी थाना क्षेत्र के ढेलुआ खूंटा में शनिवार को मामूली बात को लेकर दो युवकों की जमकर पिटाई गई। लोगों ने दोनों पर बल्ब चोरी का आरोप लगाया और लाठी से जमकर पिटाई की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतक की पहचान ढेलुआ खूंटा निवासी उमेश मुंडा के रूप में हुई है जबकि बबलू मुंडा गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज कराया जा रहा है। पिटाई की घटना तब सामने आयी जब उमेश मुंडा का शव नीलकांत प्रसाद के घर के पीछे से पुलिस ने बरामद किया। नीलकांत प्रसाद फिलहाल फरार है।

ये भी पढ़ें..Ranchi: 8 साल बाद मिला न्याय, NCB के केस को हाई कोर्ट ने बताया ‘फर्जी’

दूसरी ओर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आग जलाकर ओरमांझी-सिकिदिरी मार्ग को ढेलुआ खूंटा के पास जाम कर दिया। पुलिस के काफी समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया। इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान कई वाहन लगभग तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश रवि ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)