Home उत्तर प्रदेश Banda News : यमुना के पुल से युवक ने नदी में कूदकर...

Banda News : यमुना के पुल से युवक ने नदी में कूदकर की आत्महत्या

banda-news

Banda News : बांदा-फतेहपुर मार्ग स्थित यमुना पुल पर बुधवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जब एक व्यक्ति ने कार खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। सफेद रंग की Ertiga कार (नंबर UP 90 AC 7236) बांदा की ओर से आई थी। कार से बाहर निकलकर व्यक्ति ने कुछ समय पुल पर चहलकदमी की। फिर अचानक वह रेलिंग पर चढ़ा और गहरे पानी में छलांग लगा दी, जिससे वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।

राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना 

राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना तिंदवारी थाना पुलिस को दी, जो मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि कार में मिले दस्तावेजों, जैसे कि एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और वोटर आईडी कार्ड से व्यक्ति की पहचान शिवप्रताप सिंह के रूप में की गई है, जो कोतवाली देहात क्षेत्र के जारी गांव का निवासी है। कार में एक बैग और जैकेट भी पाई गई, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कदम पूर्व नियोजित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida में 23 जगहों पर तैयार किए गए छठ घाट

Banda News : युवक की तलाश में जुटे गोताखोर   

पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर शिवप्रताप सिंह की तलाश शुरू की, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कुछ पता नहीं चला था। छपाक की आवाज के साथ शिवप्रताप गहरे पानी में समा गए थे, और तभी से उनकी खोज जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि, पुलिस हर संभव प्रयास कर रही हैं और शीघ्र ही यमुना नदी में कूदने वाले शिवप्रताप का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान तेज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि, वे कार से मिले अन्य सामान की जांच कर रहे हैं, जिससे घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version