प्रदेश वीडियो दिल्ली

Video: बीच सड़क पर युवक ने हवाई फायरिंग करके मनाया जश्न, खतरे में पड़ी राहगीरों की जान

Ghaziabad: Youth celebrating by firing in the air on the middle road, the lives of passers-by are in danger.

नई दिल्लीः गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से कुछ युवकों का एक वीडियो वारयल हो रहा है, जिसमें एक युवक बीच सड़क पर जश्न मनाते हुए हवाई फायरिंग कर रहा है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है।

दरअसल इस वीडियो में युवक पहले राइफल से फायरिंग करता है, फिर पिस्टल निकाल कर कई राउंड हवाई फायरिंग करने लगता है। हालांकि युवक ने अपनी गाड़ी के दरवाजे खोल रखें है और तेज आवाज में गाने बजा कर वह झूम भी रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर युवक के कारण लोग सहमे हुए हैं वहीं उसकी गाड़ी के पीछे अन्य राहगीरों की गाड़ियों की लाइन लगी हुई है, लेकिन टशन में यह युवक किसी को आगे नहीं जाने दे रहा है। फिलहाल आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है जिसके खिलाफ पहले से कुछ मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया है साथ ही उसको पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर रेड डाली जा रही है।

गाजियाबाद ग्रामीण एसपी डॉ. इराज राजा ने जानकारी को साझा करते हुए बताया, वीडियो सामने आने के बाद युवक पर एफआईआर की जा रही है। युवक की पहचान कर ली गई है। उसके विभिन्न स्थानों पर रेड डाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, वीडियो में दिख रहा युवक का नाम अभिषेक है, जो गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का ही निवासी है। उसका राजनीति बैकग्राउंड से नहीं है लेकिन क्रिमिनल बैकग्राउंड से जरूर है।

यह भी पढ़ेंः-प्रियंका ने सास को जन्मदिन पर खास अंदाज में दी बधाई, बोलीं-आपको पाकर बहुत खुश हूं

फायरिंग में इस्तेमाल होनी वाले हथियारों पर पुलिस ने दावा किया है कि अगर यह हथियार लाइसेंसी है तो फिर जिसके नाम होंगे, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। सड़क पर फायरिंग के दौरान युवक के कुछ साथी भी उसका साथ दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, युवकों ने बाद में इस वीडियो को लाइक के लिए सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद ये वारयल हो गई।