Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में बदइंतजामी, घायल खिलाड़ी ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ा

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में बदइंतजामी, घायल खिलाड़ी ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ा

death

रायगढ़: छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की धूम पूरे प्रदेश भर में मची हुई है। गांव-गांव में विलुप्त होते खेलों को संजोने का काम भूपेश सरकार कर रही है और लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच बुधवार को एक दुखद खबर घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार से निकल कर आ रही है। कबड्डी खेल में पटकनी के दौरान युवक घायल हो गया। घायल युवक को घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत रायगढ़ रिफर कर दिया। रायगढ़ जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें..पुरस्कार वितरण के साथ भोपालपट्टनम नगर पंचायत में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का…

युवक नाम ठंडा राम मालाकार है। परिजनों ने बताया कि, मौके पर फर्स्ट एड किट मौजूद नहीं थी, साथ ही सड़क खराब होने के कारण घरघोड़ा से रायगढ़ नहीं ले जा सके। तमनार पाली घाट मार्ग में रायगढ़ जाए जाने के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक के अंतर्गत कबड्डी खेलते हुए एक युवा की दुखद मृत्यु, खराब सड़कों की वजह से अस्पताल पहुंचने में लगे साढ़े चार घंटे। जहां खेल हो रहा था वहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें