उत्तर प्रदेश

UP: SSP ऑफिस के सामनें युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

Youth attempted suicide

मेरठः मेरठ में शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस के सामने पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे एक युवक ने परिवार समेत आत्महत्या करने का प्रयास किया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक से डीजल की बोतल छीन ली और परिवार को सिविल लाइंस ले आए और पूछताछ करने लगे।

पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

शुक्रवार को हस्तिनापुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी नरेंद्र अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। कार्यालय के सामने ही उसने अपने साथ लायी बोतल से अपने और अपने परिवार पर डीजल छिड़क लिया। इसके बाद उसने खुद को जलाने की कोशिश की। यह देख कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़े और नरेंद्र से डीजल से भरी बोतल छीन ली और पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को बुलाकर परिवार को उनके हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-ED ने HDIL प्रमोटर्स पर कसा शिकंजा, 40 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

दोस्तों पर धोखाधड़ी का आरोप

पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने अपने दोस्त पवन गुर्जर, सुंदर शर्मा, राजन शर्मा के साथ मिलकर जमीन खरीदने का कारोबार शुरू किया था। इसके चलते नरेंद्र ने बैंक से 60 लाख रुपये का कर्ज लेकर जमीन खरीदी थी। नरेंद्र के मुताबिक जमीन की कीमत करोड़ों में है लेकिन उसके दोस्त उसके साथ बेईमानी कर रहे हैं। जमीन में हिस्सा नहीं दे रहे हैं। इस मामले की शिकायत डीएम और एसएसपी से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे निराश होकर उसने डीजल खरीदा और आत्महत्या करने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)