विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

0
49

हैदराबादः टी20 विश्व कप मैच में भारत को पाकिस्तान से मिली हार के बाद कथित तौर पर शीर्ष भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी से रेप की ऑनलाइन धमकी देने के आरोप में हैदराबाद के एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस ने आरोपी की पहचान 23 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ रामनागेश अकुबथिनी के रूप में की है, जो पहले एक खाद्य वितरण सेवा ऐप के लिए काम कर चुका था।

ये भी पढ़ें..T20 World Cup2021: इंग्लैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

धमकी भरा संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद वायरल हो गया था और लोगों में व्यापक आक्रोश पैदा हो गया था। इस शख्स ने धमकी देने के बाद अपना ट्विटर हैंडल ही बदल लिया था और खुद को पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर दिखाना चाहता था। पुलिस ने ट्वीट के आधार पर ही युवक की तलाश की थी। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को निशाना बनाने वाले धमकी भरे संदेश आने की शुरुआत पाकिस्तान में हुई थी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है।

धमकी का महिला आयोग ने लिया था संज्ञान

दरअसल कोहली की बेटी को मिली धमकी के मसले पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा था कि जिस तरह से 9 महीने की बच्ची को धमकी दी गई, वह “बहुत शर्मनाक” है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पेशेवर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर यह शख्स इन दिनों बेरोजगार चल रहा था। इससे पहले वह एक फूड डिलिवरी ऐप के लिए काम कर चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)