अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

0
32

लखनऊ: जनपद मेरठ में एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ तब लगी जब उसने मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। युवक के पास से 1 किलो 510 ग्राम अफीम बरामद की गयी है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रूपये है। एसटीएफ को बीते काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने एसटीएफ की कई टीमों को सतर्क कर दिया। एसटीएफ की टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के उप-निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनीत चैधरी, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल रोमिश तोमर एवं कांस्टेबल विनय कुमार ईनामी अपराधी व वांछित अपराधियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए जनपद मेरठ पहुंची। मुखबिर से सूचना मिली कि 31 अगस्त की रात 9 बजे तक एक व्यक्ति खिर्वा रोड से मेरठ शहर की तरफ काले रंग की स्पलेण्डर मोटर साईकिल से आ रहा है, जिसके पास अवैध अफीम है।

ये भी पढ़ें..सफदरजंग अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही मेडिकल की छात्रा ने की…

लाखों का मादक पदार्थ हुआ बरामद
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर करनाल हाईवे पर स्थित ड्रीम सिटी कालोनी के पास पहॅुचे तो कुछ देर बाद काले रंग की मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति खिर्वा की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे मुखबिर की निशानदेही पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये युवक का नाम फिरासत अली बताया।, जिसके पास से 1 किलो 510 ग्राम अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 10 लाख रूपये), 1 स्पलेण्डर मोटर साईकिल नं. यूपी-15वी 330 और 1120 रूपये नगद की बरामदगी की गयी।

झारखंड से अफीम के पश्चिमी यूपी के युवा बनते थे निशाना
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह यह अफीम झारखण्ड से लाकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा आदि जगहों पर बेचता है। वर्ष 2006 मे वह ट्रक चलाता था तथा माल लेकर झारखण्ड आता जाता रहता था। झारखण्ड मे उसकी मुलाकात राजकुमार नाम के व्यक्ति से हो गयी, जो अफीम सप्लाई का काम करता है। लगभग 10 साल से उसने ट्रक चलाना छोड दिया था तथा वह अफीम का अवैध धन्धा करने लगा, जिसमें उसे काफी मुनाफा होने लगा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ पर धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…