Sunday, April 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबाइक पर ट्रैक्टर की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था युवक,...

बाइक पर ट्रैक्टर की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था युवक, ऐसे हुआ खुलासा

फतेहाबाद: फतेहाबाद में बाइक का रजिस्ट्रेशन करवाने की बजाय एक युवक ने उस पर ट्रैक्टर की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी। उक्त बाइक को तोड़ने के मामले में पुलिस द्वारा जब जांच की गई तो इस बात का खुलासा हुआ। मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 28 जुलाई को कबीर बस्ती निवासी मुकेश ने पुलिस को शिकायत दी थी कि आकाश उर्फ लंगू, रितिक निवासी मातूराम कॉलोनी तथा विक्रम उर्फ गोंडर निवासी आदर्श कॉलोनी फतेहाबाद उसकी दुकान पर आए और डरा-धमकाकर पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो उक्त युवकों ने वहां खड़ी उसकी बाइक को ईंटों, पत्थरों से तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर टूटे हुई बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब मुकेश से बाइक के कागजात मांगे तो उसने बताया कि यह बाइक उसके दोस्त उदयपाल की है और वह उससे मांग कर लाया है।

यह भी पढ़ेंः-दिव्यांग परीक्षार्थियों की आवश्यकताओं के प्रति सजग व संवेदनशील है शिक्षा बोर्ड : वीपी यादव

इस पर पुलिस ने जब बाइक पर लगे नंबर के आधार पर एसडीएम कार्यालय में रिकार्ड चेक किया तो पाया कि उक्त नंबर एक ट्रैक्टर का था जोकि खाबड़ा खुर्द के एक व्यक्ति के नाम है। इस पर मुकेश ने कहा कि इस बारे में उदयपाल निवासी मानावाली ही कुछ बता सकता है। पुलिस ने जब बाइक के इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर एजेंसी में जाकर रिकॉर्ड चेक किया तो पाया कि उदयपाल ने बाइक का रजिस्ट्रेशन ना करवाकर ट्रैक्टर का फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई है। पुलिस ने आरोपित उदयपाल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें