Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदोस्तों के साथ भागसू झरने में नहाने गया युवक बहा, 100 मीटर...

दोस्तों के साथ भागसू झरने में नहाने गया युवक बहा, 100 मीटर नीचे मिला शव

Auraiya-news

धर्मशाला: धर्मशाला के मैक्लोडगंज (mcleodganj) थाना के तहत भागसू झरने के पास पानी के तेज बहाव में बहने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जालंधर निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मैक्लोडगंज पॉलिसी पुलिस चौकी से एएसआई राकेश परमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान कंट्रोल रूम को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके तुरंत बाद एसआरडीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। बाद में उक्त युवक का शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर नीचे नाले में मिला।

जानकारी के अनुसार मृतक के दोस्त अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने चार अन्य दोस्तों के साथ भागसू खड्ड में नहा रहा था कि अचानक ऊपर से पानी का तेज बहाव आ गया और पवन कुमार पानी में बह गया। उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी में तैरता रहा। बाद में देर शाम पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने जमीन में उतरकर उसका शव बरामद किया। ये सभी दोस्त धर्मशाला घूमने आए थे।

ये भी पढ़ें..Kullu: कुल्लू-मनाली सड़क निर्माण कार्य ने पकड़ी तेजी, बंद रहेगा यातायात

सोलन में नाले में गिरने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

मोटरसाइकिल चालक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया और इलाज के लिए शिमला ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सोलन निवासी संचित कुमार ने रविवार को पुलिस थाने में बयान दर्ज करवाया कि शनिवार सुबह उसका भाई राकेश कुमार मोटरसाइकिल नंबर एचपी 14सी-5497 पर काम के लिए गांधी ग्राम के लिए निकला था, लेकिन नहीं पहुंचा। जब उन्होंने राकेश की पत्नी से मोबाइल फोन पर बात की तो पता चला कि राकेश कुमार नगाली के पास सड़क से नाले में मोटरसाइकिल समेत गिर गया है। जिसके उपचार के लिए उसे सोलन अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे शिमला रेफर कर दिया। इसके बाद आईजीएमसी शिमला ले जाते समय राकेश कुमार की मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें