चंडीगढ़ः पंजाब विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित करके ही चुनाव लड़ेगी। ‘ आप ‘ के पंजाब अध्यक्ष और लोक सभा सदस्य भगवंत मान ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री पद का उमीदवार पंजाब से ही होगा, राज्य से बाहर का नहीं। मान चंडीगढ़ में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे।
भगवंत मान ने कहा कि 21 मार्च को पंजाब के बाघा पुराना में पार्टी किसान महापंचायत करने जा रही है, जिसमें पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने 18 मार्च को अपनी सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। मुख्यमंत्री से हमारे भी प्रश्न हैं कि वह ये बतायें कि उन्होंने घर-घर रोज़गार के वायदे किये थे, बगराडी बेअदबी काण्ड, ड्रग्स और राज्य के सभी युवाओं को स्मार्टफोन देने के वायदे का क्या हुआ? जो लोग अब कह रहे हैं कि किसान आंदोलन फेल हो गया, उन्हें यह नहीं मालूम कि किसान आंदोलन पश्चिमी बंगाल तक फ़ैल गया है। जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं लिये जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा।”
यह भी पढ़ेंः-राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देकर बढ़ाया मनोबल, किया ये दावा
सुखबीर बादल द्वारा जलालाबाद से विधान सभा चुनाव लड़ने और बराबर में भगवंत मान के चुनाव लड़ने की बात पर मान ने कहा कि सुखबीर की मर्ज़ी है, चाहे जहां से चुनाव लड़ें, लोग उन्हें वोट तो डालेंगे नहीं। वैसे मेरा सुखबीर से कोई सम्बन्ध भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सिपाही हैं, पार्टी उन्हें जो हुक्म देगी, वे वही करेंगे। आम आदमी पार्टी के बागी विधायक सुखपाल सिंह खेहरा के निवास पर ईडी की छापे की बात से गुस्सा हुए भगवंत मान ये कहते हुए उठकर चले गए कि अगर कोई बात थी, तभी तो ईडी ने कार्रवाई की थी।