Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकंगना की फिल्म ‘धाकड़’ के एक्शन सीन पर हुए खर्च को सुनकर...

कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ के एक्शन सीन पर हुए खर्च को सुनकर हो जाएंगे हैरान

मुबंईः बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। कंगना अक्सर सेट से अपनी तस्वीरें व वीडियोज साझा करती रहती हैं। एक बार फिर कंगना ने धाकड़ के सेट से एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है, जो एक्शन सीन के रिहर्सल का है। इस वीडियो में दो लोग केबल के सहारे एक तरफ से दूसरी तरफ जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने बताया की इस सीन को शूट करने के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च हुए है। कंगना ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-ऐसा निर्देशक नहीं देखा, जो रिहर्सल को इतना समय और महत्व देता है। सबसे बड़ा एक्शन सीन कल रात में शूट होगा, लेकिन इसकी तैयारी को देखकर बहुत अचम्भित हूं। बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। इस सिंगल एक्शन सीन को शूट करने में 25 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए है! धाकड़! लम्बे समय से चर्चा में रही फिल्म धाकड़ में अभिनेत्री कंगना लीड रोल में हैं, जो फिल्म एक जासूस की भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म में कंगना के किरदार का नाम अग्नि है।

यह भी पढ़ें-नक्सल प्रभावित और औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ेगी परिवहन सुविधा, गडकरी से…

वहीं फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आयेंगी। फिल्म में अर्जुन रामपाल विलेन की भूमिका में हैं और उनके किरदार का नाम रुद्रवीर होगा, जबकि दिव्या दत्ता रोहिणी के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों भोपाल में चल रही है। फिल्म के निर्देशक रजनीश घई हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। यह फिल्म इसी साल एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें