प्रदेश देश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति करियर

योगी सरकार का यूटर्न, संविदा पर नौकरी की अनिवार्यता नहीं

 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में इस समय सरकारी नौकरी पर पांच साल संविदा की अनिवार्यता की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में कहा है कि विपक्ष पांच साल संविदा पर नौकरी की अनिवार्यता पर भ्रम फैला रहा है। शासन द्वारा ऐसा कोई नियम पारित नहीं हुआ है।

प्रयागराज आये उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में पहले जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उसके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष पांच साल संविदा पर नौकरी की अनिवार्यता को लेकर भ्रम फैला रहा है। जबकि शासन के द्वारा ऐसा कोई भी नियम पारित नहीं हुआ है सिर्फ और सिर्फ जनता के बीच में झूठ फैलाने का काम सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता झूठी अफवाह को लेकर सतर्क रहें और समाज के बीच जाकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे इस साजिश भरे अफवाह का पर्दाफाश करें।

यह भी पढ़ें- सांसदों के वेतन और भत्तों में कटौती संबंधी विधेयक पर संसद ने लगाई मुहर

बैठक में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, संजय गुप्ता, डॉ. आरके वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, अवधेश चंद गुप्ता, शशि वार्ष्णेय, कुंज बिहारी मिश्रा, अरुण अग्रवाल, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, रमेश पासी, बबलू केसरवानी, विवेक अग्रवाल, विश्वास श्रीवास्तव, देवेंद्र प्रताप सिंह, मनीष केसरवानी, प्रमोद जायसवाल, किशोरी लाल जायसवाल, पार्षद मनोज कुशवाहा, विजय श्रीवास्तव, राजू पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।