धार्मिक स्थलों में सुगम होगा यातायात, 250 नए इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी सरकार

14

UP electric buses fare increased

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों तक लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों (electric buses in up) का उपयोग करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परिवहन निगम ने पहले चरण में अपने बस बेड़े में 250 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने का निर्णय लिया है।

इलेक्ट्रिक बसों (electric buses in up) के लिए भारत सरकार की फेम टू योजना के तहत मिलने वाले 40 फीसदी अनुदान के लिए योगी सरकार ने केंद्र को पत्र भेजा है। भारत सरकार ने इस संबंध में विचार के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। परिवहन निगम कैपेक्स मॉडल पर आधारित व्यवस्था के तहत इंटर सिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा।

ये भी पढ़ें..Aligarh: AMU कैंपस में दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

प्रदूषणमुक्त होगी यात्रा

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि प्रदेश सरकार एवं परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों (electric buses in up) का संचालन बढ़ाने की योजना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का इरादा अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा, चित्रकूट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से सीधे राज्य की राजधानी से जोड़ने का है।

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण अनुकूल होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी किफायती हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के मद्देनजर सरकार ने पर्यावरण अनुकूल प्रदूषण मुक्त बसें चलाकर यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय लिया है.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)