Home उत्तर प्रदेश ‘योगी सरकार के यूपी खुशहाल के दावे हवा-हवाई’, मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर...

‘योगी सरकार के यूपी खुशहाल के दावे हवा-हवाई’, मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना

bsp-supremo-mayawati

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा किया। इस पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार के ‘यूपी खुशहाल’ के दावों को कागजी और हवा-हवाई बताया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को वो बातें भी याद दिलायी है जो शायद वो भूल चुकी है। इतना हीं नहीं उन्होंने कांग्रेस की तरह भाजपा पर भी स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य सरकार के छह साल पूरे होने को लेकर महंगे एवं खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं उनका जमीनी हकीकत से अगर सही का वास्ता होता तो उचित होता। लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब और पिछड़ी जनता में उत्साह कम व मायूसी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि चाहे विकास, रोजगार, कानून का राज या एक जिला-एक मेडिकल कालेज आदि का मामला हो, इनको लेकर सरकार द्वारा ’यूपी खुशहाल’ का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी व हवा-हवाई ही हैं। सरकार राजनीतिक व जातिवादी द्वेष एवं साम्प्रदायिक रवैयों आदि को त्यागकर वास्तविक जनहित व जनकल्याण पर ध्यान दे। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने एक अन्य ट्वीट के जरिए कहा कि कांग्रेस को यह जरूर सोचना चाहिए कि सन 1975 में जो कुछ हुआ वह क्या सही था और अब उनके नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ हो रहा है वो भी कितना उचित ? एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफरत आदि से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला है।

ये भी पढ़ें..मुझे मारो-पीटो, जेल में डालो.. मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा,…

उन्होंने कहा कि अतः यह स्पष्ट है कि देश की आजादी के बाद बीते 75 वर्षों में यहां रही विभिन्न सरकारें अगर संविधान की पवित्र मंशा तथा लोकतांत्रिक मर्यादाओं व परंपराओं के अनुसार ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करती तो भारत वास्तव में अग्रणी व आदर्श मानवतावादी विकसित देश बन गया होता। मायावती ने आखिरी ट्वीट में कहा कि पहले कांग्रेस व अब भाजपा सरकार हर स्तर पर अधिकांश मामलों में घोर स्वार्थ की राजनीति कर रही है। इसके कारण ही गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की गंभीर समस्याओं को दूर करने की व्यापक जनहित, जन कल्याण व देश हित के जरूरी काम पर पूरा ध्यान नहीं देना अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version